अवध विश्वविद्यालय में नशा मुक्त समाज विषय पर भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई
छात्र समाज को नशा मुक्त बनायेः प्रो0 अनूप कुमार
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विभाग एवं शुभांकर वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को छात्रों के बीच नशा मुक्त समाज विषय पर भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति पांडेय, द्वितीय स्थान हेमंत सिंह, तृतीय स्थान सत्या उपाध्याय एवं सांत्वना पुरस्कार ओम प्रकाश मौर्या ने प्राप्त किया। दूसरी ओर पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम आव्या चैधरी, द्वितीय स्थान प्रिया गुप्ता, तृतीया स्थान अदिति श्रीवास्तव एवं सांत्वना पुरस्कार शैलजा मिश्रा को मिला। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. अनूप कुमार द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर प्रो0 अनूप ने बताया कि छात्रों को हर कौशल में निपुण होना चाहिए। ऐसा करने से अपने जीवन के व्यक्तित्व विकास के साथ समाज का भला कर सकते है। इसके साथ उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को संकल्प लेना चाहिए कि समाज को नशा मुक्त बनाना है।
कार्यक्रम में शुभांकर वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक रमेश कुमार यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को डॉ. कुंवर वैभव व डॉ. सुन्दर लाल त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रत्नेश यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी, डॉ. सरिता पाठक, शालिनी पांडेय, विनीता पटेल, श्रिया श्रीवास्तव, डॉ. प्रतिभा सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।